21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

चोरी की 5 मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार

दोनों युवक पचधारी डैम नहाने जाने वालों के चोरी करते थे मोबाइलआरोपियों से करीब 50,000 के मोबाइल जब्त, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

Google source verification

रायगढ़. मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से चोरी की ५ मोबाइल भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है। दरअलस आरोपी मोबाइल को तब चोरी करते थे जब लोग पचधारी डैम में नहाते रहते थे।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के बड़े रामपुर शराब भट्टी के पास ओप्पो, विवो कंपनी की मोबाइलों को सेकंड हैंड मोबाइल बताकर काफी सस्ते दाम में बेचने का सौदा कर रहे हैं। वहीं वे दोनों लड़के संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं, उनके पास रखी हुई मोबाइल चोरी की हो सकती है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वही टीम बड़े रामपुर मेन रोड पर मुखबीर के बताए हुलिए अनुसार दोनों संदिग्ध लड़कों को घूमते हुए हिरासत में लिया। उनके पास पांच मोबाइल थे। संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश चौहान और सूरज लहरे बताया, जिनसे मोबाइलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर वे दोनों बताए कि पिछले चार-पांच दिनों से वे पचधारी डैम नहाने जाने वालों पर निगाह रखते हैं और मौका देखकर दोनों मिलकर मोबाइल चोरी किए हैं। आरोपी आकाश चौहान से 1 ओप्पो, 1 विवो और 1 रियल मी कंपनी की मोबाइल व आरोपी सूरज लहरे के पास से ओप्पो कंपनी की 2 मोबाइल कुल 5 मोबाइल कीमत करीब 50,000 का जब्त किया गया है। थाना कोतवाली में आरोपी आकाश चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 22 साल निवासी हीरापुर एकता नगर सीएसईबी कॉलोनी थाना कोतवाली व सुरेश लहरे पिता पुनीलाल लहरे उम्र 24 साल निवासी अशोक विहार कॉलोनी थाना कोतवाली के पास चोरी की संपत्ति होने के पूर्ण संदेह पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, मनोज पटनायक और नारायण सिंह राठिया की प्रमुख भूमिका रही है।