रायपुर. रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ऑपरेशन नारकोटिक्स के तहत एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5-6 पर आरोपी के पिट्ठू बैग को खोलते ही उसमें पॉलिथिन में पैक तीन बंडल निकले। जिसकी कीमत 55 हजार रुपए आंकी गई है।
रेलवे सुरक्षापोस्ट रायपुर के निरीक्षक एमके मुखर्जी ने मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक एजेड चौधरी, उप निरीक्षक एस थानापति की टीम के साथ 27 जनवरी को रात 9.45 बजे मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नंबर 05,06 बिलासपुर छोर पहुंचे, जहां सीढ़ी के नीचे एक व्यक्ति काले रंग का पिठ्ठू बैग के साथ बैठा हुआ मिला।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुभाष कुमार उपाध्याय पिता रामाशंकर उपाध्याय रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया। 32 वर्षीय इस युवक के पिट्ठू बैग में प्लास्टिक की पॉलिथीन में भरे हुए 3 पैकेट गांजा कुल वजन 5 किलो 500 ग्राम मिला।वह सारनाथ एक्सप्रेस से सतना जाने के लिए इंतजार कर रहा था। उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके शासकीय रेल पुलिस के सुपुर्द किया।