Patrika Women Expert : रायपुर. राजधानी की फैशन एक्सपर्ट अमृत कौर महिलाओं को लेकर एक मैसेज साझा किया है। उन्होंने पत्रिका को एक वीडियो जारी कर महिलाओं को अलर्ट किया है। कौर ने हाल ही में सामने आए कुछ घटनाओं का जिक्र किया है। जिससे हम सब को सीख लेनी चाहिए। बता दें कि कौर हमेशा महिलओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखतीं हैं। इस बार सोशल मीडिया पर महिलाओं के बढ़ाते शोषण पर कहा हैं। आईए देखते हैं अमृत कौर ने क्या कहा अपने वीडियो संदेश में….