Bank employees strike: सरकारी बैंक कर्मचारियों ने हफ़्ते में पांच दिन काम करने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे देश भर के सरकारी बैंकों पर असर पड़ रहा है। हड़ताल की वजह से कैश ट्रांज़ैक्शन, चेक क्लियरेंस और दूसरे बैंकिंग कामों में रुकावट आ रही है। लगातार तीसरे दिन बैंक बंद रहने से ग्राहकों, खासकर बिज़नेस करने वालों और सीनियर सिटिज़न्स को परेशानी हो सकती है। हालांकि, ATM और ऑनलाइन सर्विस चालू रहने की उम्मीद है।