25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

भाजपा का घोषणा पत्र सुझाव अभियान : पहले दिन व्हाट्स एप पर दो हजार से अधिक लोगों के आए सुझाव

छत्तीसगढ़ियों के मन की बात के अनुरूप होगा घोषणा पत्र : माथुर

Google source verification


रायपुर.
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र तैयार करने के पहले सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के आम नागरिकों से सुझाव लेने के लिए अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया। भाजपा ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से सुझाव लेने के लिए अपने सभी 35 जिला अध्यक्षों को सुझाव पेटी सौंपी। भाजपा कार्यकर्ता सुझाव पेटिका के साथ प्रत्येक विधानसभा स्तर जाकर सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक खेल संगठनों के साथ आम जनों से मिलकर सुझाव एकत्रित करेंगे। साथ ही एकात्म परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा ने व्हाट्सएप नंबर, मेल आईडी और फोन भी जारी किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल सहित समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में भाजपा विधायक, विभिन्न समितियों, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और जिलों से आए जिलाध्यक्ष मौजूद थे।

इस व्हाट्स एप नंबर और मेल आईडी पर भी दे सकते हैं सुझाव
भाजपा ने घोषणा पत्र बनाने के लिए लोगों से सुझाव लेने के लिए व्हाट्स एप नंबर 9548656500 और मेल आईडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com भी जारी किया है। इस पर भी लोग अपना सुझाव दे सकते हैं।

पहले दिन दो हजार लोगों के आए सुझाव
भाजपा मीडिया विभाग के अनुसार सुझाव के लिए जारी किए गए व्हाट्स एप नंबर पर पहले दिन गुरुवार को ही करीब दो हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए। जिसमें विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देने, स्कूली छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना शुरू की जाए, पैतृक काम करने वालों को प्रशिक्षित करने स्कूल खोला जाए, पीएससी घोटाले की जांच कर आरोपियों को सजा दिलाई जाए, सभी श्रमिकों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा योजना शुरू की जाए, जिला सहकारी बैंकों में प्रति एकड़ कर्जा देने की राशि बढ़ाई जाए, शराब से माहौल खराब होता है पूर्ण शराबबंदी की जाए, वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए किसानों को बाध्य न किया जाए, नकली खाद की बिक्री पर रोक लगाई जाए, सुदूर क्षेत्रों की उचित मूल्य दुकानों में राशन ऑफ लाइन दिया जाए आदि शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ियों के मन की बात के अनुरूप होगा घोषणा पत्र : माथुर
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा, घोषणा पत्र को जनभावनाओं के अनुरूप, छत्तीसगढ़वासियों के मन की बात के अनुरूप बनाने के लिए घोषणा पत्र समिति के मार्गदर्शन में सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। संसाधन-सम्पन्न छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आपकी इच्छा और आपके मन की बात के अनुरूप काम करने वाली होगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने अपने कका को एक बार हरा चुके है। इस बार वे डरे हुए हैं।