Road Accident: राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक दूर जाकर गिरा, लेकिन बाइक कार की बंपर में फंस गई, जिसे कार सवार बाइक को एक्सप्रेस-वे पर करीब 8 किलोमीटर तक घसीट दिया।
बता दें कि हादसे के बाद भी कार ड्राइवर नहीं रुका। कार की बंपर में फंसी बाइक को वह करीब 8 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इस दौरान सड़क पर घिसटती बाइक से लगातार चिंगारियां निकलती रहीं, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। इस दौरान कई लोग कार का पीछा करने लगे। इसके बाद लोगों ने डूमरतराई के पास कार को रुकवा लिया, फिर लोगों ने गुस्से में कार ड्राइवर की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, बाइक सवार घायल सूरज निषाद ने बताया कि वो महासमुंद के कोमाखान का रहने वाला है। रायपुर के न्यू शांति नगर में किराए से रहता है। 25 मई की रात 10:45 बजे पंडरी के मटन मार्केट के पास से गुजर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक उछलकर सड़क किनारे गिर गया, जिससे पैर और कमर में चोटें आई हैं। युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया।