20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

सडक़ों पर घूमने वाली गोमाताओं की उचित व्यवस्था नहीं करने पर शासकीय कार्यालयों व थानों में छोडऩे की भाजपा ने दी चेतावनी

सडक़ों पर घूमने वाली गोमाताओं की उचित व्यवस्था नहीं करने पर शासकीय कार्यालयों व थानों में छोडऩे की भाजपा ने दी चेतावनी

Google source verification

रायपुर। जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि 15 अगस्त तक सडक़ों पर घूमने वाली गोमाता की व्यवस्था कर लें अन्यथा भाजपा अपने किसान मोर्चा के साथियों के साथ सभी गो माताओं को एकत्र कर नगर पालिका आफिस, एसडीएम आफिस, थानों और कलेक्टर आफिस में ले जाकर छोड़ देंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की रोका-छेका अभियान के बावजूद सडक़ों व चौक-चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहा है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रही है। सडक़ हादसे में कई मवेशियों को मौत हो गई है। वहीं, सडक़ पर बैठे मवेशियों से वाहन टकराने से कई लोग घायल चुके हैं। कुछ वाहन सवारों की मौत भी हुई है। वहीं, आवारा मवेशी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।