CG B.Ed Teachers Protest: बी-एड सहायक शिक्षक बर्खास्तगी के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच एक प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर जेल ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जो कल का बता रहे हैं। इस वीडियो को लेकर बी-एड सहायक शिक्षकों (CG B.Ed Teachers Protest) ने कहा कि हम कोई आतंकवादी नहीं है न ही कोई बहुत बड़ा गुनाह किए है जो हमारे साथ इतनी बदसलूकी की जा रही है और हमारे 30 साथियों को जेल भेज दिया गया है।
कल जब हम बजरंग बली जी के मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहे थे तब हमको बल पूर्वक बस में बैठाके माना जेल भेजा गया। क्या यही है छत्तीसगढ़ का सुशासन। हमने किसी भी पुलिस वाले के साथ बदसलूकी नहीं की है, न ही किसी के साथ हाथापाई हुई है बल्कि हम पर झूठी धारा लगाकर हमें फंसाया जा रहा है।
Video Credit: Trilochan Manikpuri