CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान हुआ है। पोलिंग बूथों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं। बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रही है। भाजपा ने इस सीट पर पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा की जंग
छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक भाजपा सरकार रही और इस बीच हुए विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने दो बार जीत हासिल की जो इस मिथक को तोड़ता है कि जिसकी सरकार होती है विधानसभा उपचुनाव वही जीतता है। यही कारण है कि इस बार रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई है कि क्या इस बार भी कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए जीत हासिल करेगी और अपने इतिहास को दोहराएगी, या फिर सत्ता पक्ष में बैठी भाजपा उसे मात देने में कामयाब रहेगी।