7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

CG Hindenburg Report: ED दफ्तर जा रहे कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी, कार्यकर्ताओं ने बघेल व बैज को कंधे में बिठाया फिर…देखें Video

CG Hindenburg Report: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए ईडी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई...

Google source verification

CG Hindenburg Report: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को राजधानी में ईडी दफ्तर के बाहर धरना दिया। इसके बाद कार्यकर्ता ईडी दफ्तर का घेराव करने निकले। कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने कंधों पर बिठाकर आगे बढ़ने लगे।

कार्यकर्ताओं के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई और कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया है। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़े: CG Hindenburg Report: ‘अपना रवैया सुधार लें…’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के अधिकारियों को दी नसीहत

करीब 1 घंटे तक पुलिस और कांग्रेसियों के बीच बहस, धक्का-मुक्की, झूमाझटकी और हंगामा चलता रहा। बड़े नेताओं की मौजूदगी से जोश में दिख रहे युवा कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं को कंधे पर उठा लिया। भूपेश बघेल, दीपक बैज और विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओं के कंधे पर सवार होकर केंद्र सरकार को ललकारते दिखें। झूमाझटकी और हंगामे के बीच पुलिसवालों का घेरा तोड़कर कई कांग्रेसी दूसरी बेरिकेटिंग तक जा पहुंचे थे।