CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक हुई। भविष्य के कार्यों पर चर्चा हुई। आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। पहले घोषणा की गई थी कि स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। लेकिन अब, अगर कोई भी एथलीट ओलंपिक खेलों में भाग लेता है, तो उसे सरकार की ओर से 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।