CG News: आठ महीने से कसडोल और आसपास के गांवों में विचरण रहे बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। बताया जा रहा है कि 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज करके बाघ को पकड़ा और उसे पिंजरे में कैद किया गया। मौके पर पीसीसीएफ के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। उसे इलाज के लिए पिकअप से रायपुर ले जाया गया है। बाघ सोनाखान वन परिक्षेत्र के ग्राम कोट में पहुंचा था।