Political News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने भड़क गए। उन्होंने कहा कि, 15 साल हमने लाठी-डंडे खाए, लेकिन 5 साल हमारी सरकार में ही कोई पूछ-परख नहीं हुई। कार्यकर्ताओं ने यहां तक कहा कि, 5 साल में पार्टी को बर्बाद कर दिया। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दीपक बैज शुक्रवार को धमतरी दौरे पर पहुंचे थे। यहां (CG Politics) पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में कार्यकर्ता भड़क गए।