7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर दंगल चालू, कार्यकर्ताओं ने कहा – पार्टी को बर्बाद किया…बैज ने दिया यह जवाब

Dhamtari News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने कांग्रेसियों गुस्सा फूट पड़ा। धमतरी के जिला कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस की बैठक के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
CG Politics

Chhattisgarh Congress: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शुक्रवार को धमतरी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने राजीव भवन पहुँचे। इस दौरान कुछ कांग्रेसियों का असंतोष टूट पड़ा। जैसे ही पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी माइक थामे वैसे ही पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नरेश जसूजा, पूर्व पार्षद पवन लिखी, योगेशलाल, राहुल बतानी ने पार्टी में पूछ परख नहीं होने, विधानसभा, लोकसभा में शहर के सभी 40 वार्डो में मिली हार, अवैध रेत खदान में सेटिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

कार्यकर्ताओं के गुस्से को देख प्रदेश अध्यक्ष ने शांत बैठने कहा। तब कार्यकर्ता भी उत्तेजित होकर क्यों शांत बैठे बोलते हुए हंगामा मचाते रहे। इस दौरान जिला संगठन को इंगित करते हुए कांग्रेस पार्टी को बर्बाद करने, फं डिंग, दोनों बड़े चुनाव में हार पर संगठन पर उंगली उठाये। दोबारा प्रदेश अध्यक्ष ने फिर से शांत रहने की बात कहते हुए अलग से मिलकर बात रखने को कहा, तब जाकर गुस्साए कार्यकर्ता शांत हुए। मामला शांत होते ही पीसीसी अघ्यक्ष ने 24 जुलाई को विधानसभा घेरने को लेकर अपनी बात रखी। मंच में विधायक ओंकार साहू, अबिका मरकाम महापौर विजय देवांगन, जिपं उपाध्यक्ष निशु आदि मौजूद रहे।

हम सबकी बात सुनेंगे

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसी विचार से कोई सहमत-असहमत हो सकते हैं।कहीं न कहीं पार्टी में नाराजगी रहती है। हम पार्टी प्रमुख हैं। घर की बात है।हम सब की बात सुनेंगे।

यह भी पढ़े: CG Politics: 5 बैगा आदिवासियों की मौत पर सियासत! पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे पूर्व CM बघेल, साय सरकार के खिलाफ कह दी यह बड़ी बात

CG Politics: सरकार हर क्षेत्र में फेल: भूपेश बघेल

बैठक 4.30 बजे शुरू हुई। बैठक खत्म होने के बाद पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल राजीव भवन पहुँचे।उन्होंने असंतोष की जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली बिल दर में बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ रही भाजपा। अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी है। हाइवा वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। हर क्षेत्र में बीजेपी सरकार फेल साबित हो रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है। रायपुर में ही 4 बार गोली चल चुकी। लूटपाट, चोरी, बलात्कार, हत्या जैसे मामले लगातार बढ़ रहे। आदिवासियों को थाने में लाकर जेल भेज रहे है। फर्जी एंनकाउंटर किए जा रहे।

कांग्रेस में कोई सुनवाई नहीं

नाराज पूर्व पार्षद पवन लिखी ने कहा कि 5 साल तक कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं हुई। 5 साल बहुत मनमानी किए। अब क्या करेंगे। अब तो विपक्ष में आ गए हैं। कांग्रेस में कोई सुनवाई नहीं है। 40 वार्डो में दोनों चुनाव में मिली हार से हमे तकलीफ है। विपक्ष में आ गए अब सुधारना पड़ेगा। नरेश जसूजा ने कहा कि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है। परिवार की बात है सुलझा लेंगे। कार्यकर्ताओं के आक्रोश और नाराजगी को लेकर शरद लोहाना को काल किया गया, पर उन्होंने रिसीव नहीं किया।