CG Video: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद से भाजपा और कांग्रेस में शुरू हुआ वार-पलटवार का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी एक तरफ स्व. मनमोहन सिंह जी को अपना गुरु कहते हैं, और दूसरी तरफ संसद में उनके विधेयक को फाड़ते हैं। (chhattisgarh news) आज जब पूरा देश उनके निधन से 7 दिन के राष्ट्रीय शोक में है, तब राहुल गांधी छुट्टियां मनाने वियतनाम चले जाते हैं। इससे ज्यादा दुखदायी और क्या हो सकता है।