7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

OBC आरक्षण में कटौती पर कांग्रेस का हल्लाबोल, जमकर किया विरोध प्रदर्शन, देखें VIDEO

CG Congress Protest: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण में कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

Google source verification

CG Congress Protest: छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्‍यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें ओबीसी वर्ग को जगह नहीं मिली। इसके विरोध में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में सुभाष स्टेडियम के सामने कांग्रेस नेता ने धरना प्रदर्शन किया।

इतना ही नहीं कई जिलों में कांग्रेस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया तो बिलासपुर में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी भी हो गई। राजधानी रायपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्ती लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला पंचायत में ओबीसी को नहीं मिली एक भी सीट

प्रदेश में 33 जिला पंचायतों में एक भी OBC रिजर्व सीट नहीं आई है। जबकि आरक्षण प्रक्रिया में 16 ST वर्ग, 4 SC वर्ग और 13 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। जबकि पिछड़ा वर्ग को एक भी सीट नहीं मिली है। CG राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों पर रिजर्वेशन की प्रक्रिया। इससे पहले नगर निगम में ST को मिली थी महज एक सीट। जिला पंचायत आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बवाल मचाने की बात कही है।