Durga Puja 2024: विधानसभा इलाके में दुर्गा पंडाल लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडा से हमला कर दिया। इसमें महिलाओं को भी चोटें आई। पीड़ित शिकायत लेकर विधानसभा थाने पहुंचे, तो देर रात तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। मोहल्ले वाले भी एफआईआर कराने अड़े रहे। तब करीब 12 बजे आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: CG VIDEO: पीएम मोदी को लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए.. तिरुमाला प्रसादम विवाद पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान
Durga Puja 2024: बताया जाता है कि छोटू और दीपक मुख्य आरोपी हैं। उन्हीं ने दूसरे युवकों को मारपीट करने के लिए बुलाया था। घटना की शिकायत पर डॉयल 112 की टीम मौके पहुंच गई थी। सिपाही ने उत्पात मचाने वाले युवकों का वीडियो बना लिया। वहीं इसके बाद एफआईआर में देरी हुई। रात करीब 12 बजे अपराध दर्ज किया गया।