रायपुर। मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में ईडी के छापा के सम्बंध में कहा कि ईडी का मामला है तो ईडी के रास्ते ही इससे निपटूंगा। महादेव एप एक गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि मेरे घर में जो धूल है वो मेरे पैर के है। मेरे घर में कल डकैती हुई है, लूट हुई है। ईडी ने कल मुझे प्रताडि़त किया है। ईडी ने जो सोना बरामद किया उसे मैंने 2005 में खरीदा है। मैंने सभी बिल दिए हैं। ईडी सारा गहना जब्त कर ले गई है। उन्होंने कहा कि चंद्रभूषण वर्मा मेरा रिलेटिव नहीं है। बिना किसी तथ्य के मेरे घर ईडी की टीम पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तानाशाही चल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को रौंदने की कोशिश हो रही है। सीएम के आसपास के लोगों को लपेट लिया जाए। छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर कार्रवाई हो रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के भरोसे चुनाव लडऩा चाहती है। छत्तीसगढ़ पुलिस भी महादेव एप पर कार्रवाई कर रही है। मुझे खुशी होगी ईडी मेरे खिलाफ सबूत ले आए। मुझे ईडी गलत साबित कर दे। मैं उन चीजों से दूर रहा हूं, जो दलदल है, जो गलत है। मेरे किसी कृत्य से पार्टी की छवि पर दाग लगने नहीं दूंगा।