8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Flora Max: फ्लोरा मैक्स कंपनी की शिकायत लेकर महिलाओं ने किया CM आवास का घेराव, अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार

CG News: रोजगार देने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकार हुई महिलाएं सीएम आवास का घेराव करने पहुंची है। फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेश कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं।

Google source verification

Flora Max: चिटफंड फ्लोरा मैक्स चिटफंड ने दोगुने से अधिक रुपये मिलने का लालच देकर कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले की सैकड़ों महिलाओं को अपने जाल में फंसा लिया और इससे पीडि़त महिलाएं गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर धरने पर बैठ गई। वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखना चाह रही थी। बता दें कि महिलाएं फ्लोरा मैक्स यू-ट्यूब चैनल बिजनेस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। आरोप है कि कंपनी ने महिलाओं से 30 हजार रुपए जमा करवाए थे, और 40 हजार से अधिक महिला समूह इस कंपनी से जुड़ी हुई थीं। मामले के सामने आने के बाद कोरबा प्रशासन ने कंपनी को सील कर दिया है।

पुलिस ने 10 महिलाओं को किया गिरफ्तार

विवादित कंपनी फ्लोरा मैक्स के करोड़ों के घोटाले मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर इस स्कैम में टॉप टेन में थीं। यह स्पष्ट है कि यह मामला एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने आज सीएम हाउस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कंपनी से अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की।

पुलिस ने डायरेक्टर को किया था गिरफ्तार

फ्लोरा मैक्स कंपनी से न दोगुना लाभ मिला न मूलधन इसके बाद महिलाओं ने कोरबा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई इसके बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन लोन देने वाले निजी बैंकों के वसूली एजेंट और कर्मचारी उनके घरों में आकर महिलाओं को परेशान कर रहे है। इनसे त्रस्त सैकड़ो महिलाएं गुरुवार को राजधानी पहुंची और मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर जा बैठीं।

कंपनी की 6 से अधिक गाड़ियां जब्त

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से कंपनी द्वारा खरीदे गए आधा दर्जन से अधिक चारपहिया गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। एडिशनल एसपी (Flora Max) यूवीएस चौहान ने का कहना है कि अभी मुश्किल है कि कुल कितनी महिलाओं के साथ इस कंपनी ने धोखाधड़ी की थी। यह मामला अभी भी जांच के अधीन है. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

– राजू सिंह पिता हरपाल सिंह उम्र 34 साल साकिन इमलीडुग्गु सीतामणी कोरवा थाना कोतवाली जिला कोरबा।
– मयाराम साहू पिता स्व. खेदुराम साहू उम्र 48 साल सा. सेमीपाली थाना उरगा कोरबा जिला कोरबा।
– गुड़िया सिंह पति राजू सिंह उम्र 31 साल साकिन इमलीडुग्गु सीतामणी कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा।
– संतोषी साहू पति मयाराग साहू उम्र 39 साल सा. सेमीपाली थाना उरगा कोरबा जिला कोरबा।
– हेमा ताड़िया पति तिलेश्वर ताड़िया उम्र 42 साल सा. सेमीपाली मेन रोड़ उरगा।
– सरिता वैष्णव पति जयकरंत वैष्णव उर्फ जय उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल नहरणार।
– हेम बरई यादव पति होरीलाल यादव उम्र 30 साल सा. भाठापारा कुदुरमाल थाना उरगा।
– पूनम मुदलियार पति मदन लाल मुदलियार उम्र 38 साल सा. सेमीपाली हा. मु. ब्लॉक 2 बरबसपुर।
– सरोजनी वैष्णव पति स्व. श्याम कुमार वैष्णव उम्र 42 साल सा. कुदुरमाल थाना उरगा।
– ओमेश्वरी नायडू पति विजय नायडू उम्र 38 साल राा. सेमीपाली थाना उरगा।
– कल्याणी नामदेव पति रंगलाल नामदेव उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल हनुमान मंदिर के पास।
– सरोजनी देवी चंद्रा पति भुनेश्वर प्रसाद चंदा उम्र 42 साल सा. मानिकपुर दशहरा मैदान के पास कोरबा।