रायपुर। अगर आप भी सोंचते हैं कि भगवान ने आपके साथ नाइंसाफी किया है। तो इस वीडियो को आखिरी तक जरूर देखें। इस मासूम बच्चे के जज्बे और हौसले को देख कर आप भी दूसरों की मदद लेना छोड़ देंगे। खुद पर विश्वास करने की मिसाल पेश करता है वीडियो। अगर आप की भी आदत है दूसरों से तुलना कर अपनी जिंदगी को पूछने की तो शायद यह वीडियो आपको हौसला दे सकता है। जिंदगी से शिकायत करना छोड़ शायद आप भी अपने ताकत को समझेंगे और कमियों को दूर करेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को जिसने भी देखा भावुक हो गया। और इसके हौसले को सलाम करने लगे।