31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे भूमि पूजन स्थल: डिप्टी CM विजय शर्मा

Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की वह दोपहर करीब 2 बजे भूमि पूजन स्थल पर पहुंचेंगे और 2.30 बजे संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Google source verification

Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की वह दोपहर करीब 2 बजे भूमि पूजन स्थल पर पहुंचेंगे और 2.30 बजे संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे। हमारे विधायक, एचओडी, डीन, प्रोफेसर और विभिन्न विश्वविद्यालयों के व्याख्याता आएंगे। राज्य के उच्च न्यायालय और अन्य न्यायालयों के अधिवक्ता फोरेंसिक साइंस के छात्रों और व्याख्याताओं के साथ आएंगे।

छत्तीसगढ़ में फोरेंसिक साइंस के विकास और आपराधिक न्याय प्रणाली में 3 नए कानून लाने के बाद फोरेंसिक साइंस के प्रभाव पर चर्चा होगी। आज का दिन छत्तीसगढ़ में आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय गृह मंत्री सीएम के साथ अबूझमाड़ जाएंगे और कमांडरों (सेना के) और ग्रामीणों से मिलेंगे, कैंप का दौरा करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।” वे यह भी कहते हैं की घुसपैठियों की सूचना देने के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है।

इस नंबर पर कोई ऑटोमेशन नहीं है, इसलिए आपके पास जो भी जानकारी है, उसे विस्तार से बता सकते हैं। जिला स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। नक्सलवाद पर वे कहते हैं की 7 राज्यों से डीजीपी और एडीजीपी आएंगे और माओवाद को कैसे खत्म किया जाए, इस पर चर्चा होगी। तय समयसीमा के भीतर बस्तर को ‘लाल आतंकवाद’ से मुक्त किया जाएगा।