रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर अडानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। सोमवार की रात उन्होंने पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ में ये बैलाडीला खदान लेना चाहते थे, जो रमन सिंह ने दी थी ये हमारे कारण से रुकी हुई है। एक कोयला खदान जो एसईसीएल की है उसे भी अडानी को सौप दिया गया है। एलीफेंट कॉरिडोर है जो 39 खदाने थीं उस पर निगाह थी, 1950 वर्ग किलोमीटर का हमने आरक्षित कर दिया है। अडानी और खदान के बीच में कांग्रेस पार्टी खड़ी है। उन्होंने कहा कि ईडी और आईटी का छापा इसीलिए पड़ता है। यदि खदानों को बचाना है तो लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है। अन्यथा बीजेपी को वोट देने का मतलब है कि पूरा अडानी सौंपना। यदि कमल में बटन दबाओगे तो वीवीपैट में अडानी निकलेगा।