रायपुर @ छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर 15 जनवरी को अनियमित बइठका (बैठक) का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों (संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका) के नियमितीकरण सहित नियमितीकरण तक 62-65 वर्ष की जॉब गारंटी, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने एवं आउटसोर्सिंग, ठेका प्रथा को बंद करने मांग लंबे समय से ही जा रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आज तक वादा पूरा नहीं किया है। इसलिए 15 जनवरी को ‘अनियमित बइठका एवं मिलिए मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम धरना स्थल बूढ़ापारा रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस बइठका में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मिलित होने आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से 50 हजार से अधिक अनियमित कर्मचारी सम्मिलित होकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे।