रायपुर। राजधानी के सीएसईबी(CSEB) गुढ़ियारी के पास पानी टंकी को मेन लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। पाइप जोड़ने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही है। खुदाई के दौरान जेसीबी(JCB) से पाइप फट गया। पानी की पाइप लाइन(Pipeline) फटने से सड़क और आसपास के घरों में पानी घुस गया। आसपास बने रेलवे क्वार्टरों में भी जलभराव की स्थिति हो गई। लोगों का निकलना तक मुहाल हो रहा था। और आवागमन भी बाधित हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
Video by: Trilochan Manikpuri