Mukesh Chandrakar Murder Case: @त्रिलोचन मानिकपुरी। बीजापुर के युवा और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में प्रदेशभर के पत्रकार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी प्रेस क्लब के बाहर पत्रकारों ने आज धरना दिया है। वहीँ धरना के बाद राजभवन तक शांति मार्च करेंगे। साथ ही राजभवन में ज्ञापन भी सौंपने जाएंगे।
बता दें कि 3 जनवरी को मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में पाया गया, जिसके बाद पत्रकारों ने नेशनल हाईवे पर धरना दिया और चक्का जाम किया। इस दौरान पत्रकारों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, एसपी को सस्पेंड करने ,ठेकेदार की वैध और अवैध संपत्तियों की कुर्की, सरकारी टेंडर की निरस्तीकरण और बैंक खाते सीज करने की भी मांग की।