6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो देखें….पूर्व मंत्री डहरिया की पत्नी के कब्जे से ऐसे मुक्त हुआ आलीशान सामुदायिक भवन

रायपुर में आखिरकार पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया के कब्जे से आलीशान सामुदायिक भवन को खाली करा लिया गया। साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने इस सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन में अवैध रूप से पूर्व मंत्री डहरिया की पत्नी का कब्जा था। क्योंकि नगर निगम से इसका आवंटन ही नहीं किया गया था। जोन 10 कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने सामुदायिक भवन खाली करने 72 घंटे का नोटिस जारी किया।

Google source verification

रायपुर में आखिरकार पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया के कब्जे से आलीशान सामुदायिक भवन को खाली करा लिया गया। साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने इस सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन में अवैध रूप से पूर्व मंत्री डहरिया की पत्नी का कब्जा था। क्योंकि नगर निगम से इसका आवंटन ही नहीं किया गया था। जोन 10 कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने सामुदायिक भवन खाली करने 72 घंटे का नोटिस जारी किया। इस मामले को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। इसके बाद रविवार को जोन कमिश्नर ने आलीशान सामुदायिक भवन के मुख्य दरबाजे को सीलबंद कराकर अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की। इस दौरान दर्जनभर पुलिस बल भी मौजूद रहा। निगम के जोन 10 कमिश्नर के साथ राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे दोपहर पौने 1 बजे तेलीबांधा के शताब्दीनगर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पूर्व मंत्री डहरिया और उनकी पत्नी ने श्रमिकों से अपना सामान बाहर निकलवाया और जोन से उपलब्ध कराए गए सामानों को हैंडओवर किया।

3 करोड़ 50 लाख से सजाया गया था भवन
बता दें कि राजधानी का यह ऐसा आलीशान सामुदायिक भवन है, जो और कहीं नहीं है। इसका निर्माण नगर निगम ने सरकारी खजाने से 3 करोड़ 50 लाख रुपए में कराया। उस आलीशान सामुदायिक भवन का नक्काशीदार मुख्य दरवाजा शीशम लकड़ी का और पूरे भवन काे पेंटिंग और फर्नीचर से सजाने का काम कराया गया। इतना ही नहीं आधुनिक उपभोग की महंगी सामग्री जैसे 12 एसी, डबलडोर फि्रज, डबलबेड, गद्दा, सोफे, सोनी कंपनी की चार से पांच टीवी सेट निगम के खजाने से उपलब्ध कराया। जिसका उपयोग कांग्रेस शासन में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे शिव डहरिया और उनकी पत्नी शकुन डहरिया एवं परिवार कर रहा था। 21 फरवरी को निगम की सामान्य सभा में अवैध कब्जे का मामला गूंजने पर खाली कराने की कार्रवाई की गई।

सिर्फ समिति के नाम पर मांगा था 4 हजार फीट

पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष हैं। इसी समिति के कार्यालय के नाम से 2019 में करीब 4000 वर्गफीट जमीन की मांग की थी। फिर नगर निगम की एमआईसी ने अधोसंरचना मद से इसी जगह पर आलीशान सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी। चूंकि उसी परिसर में पूर्व मंत्री डहरिया का पुराना मकान भी है। इसलिए इस सामुदायिक भवन समेत उसके आसपास की लगभग 12 हजार वर्गफीट जमीन में 1 करोड़ की लागत से ऊंची बाउंड्री का भी निर्माण निगम के खजाने से हुआ। दिनेश कोसरिया, कमिश्नर जोन 10 नगर निगम ने बताया कि एमआईसी से प्रस्ताव पास होने पर साढ़े तीन करोड़ में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया, उसमें राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया का कब्जा था। आवंटन निगम द्वारा नहीं किया गया। सामुदायिक भवन को खाली कराने की कार्रवाई करते हुए सीलबंद किया है। संचालन, संधारण के लिए किसे आवंटित किया जाएगा, इसका फैसला निगम आयुक्त करेंगे।