Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गूंज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पहुंची। इस आतंकी हमले ने छत्तीसगढ़ के दो टूरिस्ट को अपनी चपेट में लिया है। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे देश में राजनीति का माहौल गरमा गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी में लोगों ने जमकर विरोध जताया है। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के रहने वाले दिनेश मिरानिया की मौत हो चुकी है। वही रायपुर की ही लक्षिता दास घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। प्रदेश के राजनीतिक दलों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने मारे गए कारोबारी के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन की बात कही है।