रायपुर. होटल वुड कैसल में सिंगर रिया भट्टाचार्य ने एक से बढक़र एक नए-पुराने गाने गाए। इसमें दिलबर-दिलबर, कलियों जैसा हुस्न है पाया, जैसे गाने गाकर लोगों को अपनी धुन में जमकर थिरकने को मजबूर कर दिया। शनिवार को वीकेंड होने के के कारण लोगों की भीड़ जमा थी।