15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

PM Modi In Mahakumbh: भगवा टीशर्ट, गले में रुद्राक्ष की माला… PM ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM साय ने शेयर किया VIDEO

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

Google source verification

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रयागः सर्वतीर्थेभ्यः प्रभवत्यधिकं विभो। यत्र गङ्गा महाभागा स देशस्तत्तपोधनम्॥ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर्थराज प्रयाग में पवित्र संगम में स्नान कर समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।

बता दें कि पीएम मोदी ने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। संगम नोज पर गंगा पूजन किया। मां गंगा को दूध अर्पित किया, साड़ी चढ़ाई। बता दें कि मोदी गंगा पूजन के बाद सीधे बोट से अरैल घाट पहुंचे। वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मोदी के संगम स्नान के दौरान सीएम योगी भी साथ रहे।