रायपुर। Navratri Puja 2023 : नवरात्री पूजा के उपलक्ष में गुढ़ियारी के मारुती मंगलम भवन में विशाल रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रास गरबा में भाजपा नेता कान्हा बाजारी समेत समिति के सभी लोग नियमों पर सख्ती बरतें है। इस गरबा में तरह-तरह के व्यंजन का फूड स्टाल भी लगाया गया है।