छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में चुनावी वादों की घोषणा पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने 31 अक्टूबर को रायपुर में कहा कि हमने 17 घोषणाएं की हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गारंटी भी दी है। भाजपा को कम से कम एक गारंटी देनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को उड़ान योजना के तहत बस्तर को जोड़ने वाली उड़ानों को रद्द करने और छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द करने पर संज्ञान लेना चाहिए।