छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने उम्मीदवारों द्वारा कांस्टेबल भर्ती 2025 (Constable Recruitment) में अनियमितताओं के आरोप लगाए जाने पर रायपुर (Raipur) में कहा कि अगर किसी को भी कोई शिकायत है तो प्रतिदिन एसपी (SP) कार्यालय में शिकायतें सुनी जा रही हैं। उन्हें स्पष्ट भी किया जा रहा है कि आखिर हो क्या रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान डिप्टी सीएम शर्मा (Deputy CM and Home Minister Vijay Sharma) ने कहा कि यूपीएससी (UPSC) के पैटर्न के अनुसार लोग केवल अपने अंक देख सकते हैं। विभाग में 9 ऐसे केंद्र हैं जिनके माध्यम से परीक्षा संचालित की गई थी। 9 केंद्रों में अंक जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर EVM को लेकर डिप्टी सीएम ने बोला हमला