Pitbull dog attacked on salman: रायपुर के खमारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में शुक्रवार को 3 पिटबुल डॉग्स ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक कर दिया। डिलीवरी बॉय सलमान खान पार्सल छोड़ने के लिए अनुपम नगर में एक डॉक्टर के घर (Dog Attack) गया था। इसी दौरान 3 पिटबुल डॉग्स ने सलमान खान नाम के युवक पर हमला बोल दिया। पिटबुल डॉग्स के हमले में डिलीवरी बॉय सलमान खान बुरी तरह से जख्मी (Dog Attack) हो गया। गनीमत रही की गेट के बाहर एक कार खड़ी थी. सलमान कुत्तों से बचने के लिए कार की छत पर चढ़ गया और अपनी जान बसह पाई। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है।