Raipur@जन्माष्टमी महोत्सव पर सोमवार को शहर के मठ समेत राधाकृष्ण मंदिर आस्था से छलक उठे थे। अष्टमी का व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन, आरती किया। इस दौरान मंदिरों में जुगलजोड़ी सरकार का दर्शन-वंदन करने के लिए भक्तों का रेला लगा रहा। भजन-कीर्तन की धूम के बीच कान्हा को फूलों के झूले पर झुलाने का श्रद्धालु आनंद लेते रहे। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय ठीक आधी रात राधाकृष्ण मंदिरों में मथुरा-वृंदावन जैसा चित्रण जीवंत हो उठा । मंदिरों के घंटे, शंख ध्वनि के बीच जैसे रुदन की आवाज आई तो नंद घर आनंद भयो… त्र्य कन्हैया लाल के जयकारे लगाते श्रद्धालु झूम उठे। भगवान के जन्म की झांकी निकली और महाआरती हुई।