छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 30 नवंबर को एग्जिट पोल को लेकर कहा कि भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। 75 पार का दावा करने वाली कांग्रेस 40 तक पहुंच गई है। 3 दिसंबर को जो नतीजे आएंगे, उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस। बता दें कि 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में चाणक्य, एक्सिस, सी वोटर, इंडिया टुडे, टाइम्स नाउ, इंडिया टीवी समेत विभिन्न एग्जिट पोल के महापोल में बीजेपी को 36-48, कांग्रेस को 41-53 और अन्य को 0-4 सीटें दी जा रही हैं। प्रदेश में सरकार गठन के लिए 46 सीटें चाहिए होती हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में 7 नवंबर व 17 नवंबर को मतदान हुआ था।