रायपुर. छत्तीसगढ़ में बोरे बासी खाने का ट्रेंड कोई आज का नहीं है। हां ये जरूर है कि पिछले साल 1 मई को जिस तरीके से राज्य सरकार ने इसकी ब्रांडिंग की लोग इसे खाने में गौरवान्वित महसूस करने लगे हैं। इसके बाद से कुछ होटल्स में भी यह पारंपरिक डिश के तौर पर उपलब्ध होने लगा। तस्वीर गढ़ कलेवा की है जहां कंचन शुक्ला अपनी मॉम संजना शुक्ला के साथ बोरे बासी खा रही है।