Video: बाइक चला रहे पत्रकार का नाम मुकेश चंद्राकर है। बाइक में पीछे CRPF के जवान बैठे हैं। वही जवान जिन्हें नक्सलियों ने कई दिनों से बंधक बनाकर रखा था। ये बात 2021 की है। जब पूरा सिस्टम नक्सलियों के चुंग़ल से नहीं छुड़ा सका था तब मुकेश के साथ पांच पत्रकारों ने उन्हें मुक्त करवाया था। आज मुकेश का शव बरामद हुआ है। एक ठीकेदार के घर की टंकी से।
यह भी पढ़ें: मुकेश चंद्राकर की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने किया चक्काजाम, निकाला कैंडल मार्च…
Video: जानकारी के अनुसार मुकेश ने 120 करोड़ की लागत से बनी सड़क की अनियमितता दिखाई थी। मुकेश NDTV से जुड़े थे। उनका ख़ुद का भी यूट्यूब चैनल था ‘बस्तर जंक्शन’। इस पर वह ज़्यादातर नक्सल इलाक़े की ही रिपोर्टिंग करते थे।