2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

सीसीपीएल-2: बारिश के कारण नहीं खेला जा सका, रायपुर व राजनांदगांव संयुक्त विजेता

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। इस कारण फाइनल में जगह बनाने वाली रायपुर रायनोंज और राजनांदगांव पैंथर्स की टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। सीसीपीएल-2 के फाइनल के लिए आयोजक छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा था।

Google source verification

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। इस कारण फाइनल में जगह बनाने वाली रायपुर रायनोंज और राजनांदगांव पैंथर्स की टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। सीसीपीएल-2 के फाइनल के लिए आयोजक छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा था। 15 जून की शाम 5 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन 5 बजे से लगातार करीब 2 घंटे बारिश जारी रही। इसके बाद 7.30 बजे के करीब बारिश बंद होने पर टॉस कराया गया। रायपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और एक भी गेंद फेंके बिना फाइनल मैच रद्द कर दिया गया। रायपुर के कप्तान अमनदीप खरे और राजनांदगांव के कप्तान अजय मंडल को संयुक्त रूप से सीसीपीएल-2 की विजेता ट्रॉफी दी गई। इनामी राशि को भी दोनों टीमों को बराबर-बराबर प्रदान की गई।