Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग का है, जहां मामूली विवाद के बाद पार्किंग चालाने वाले शख्स के साथ मारपीट व चाकूबाजी की गई है।
इतना ही नहीं बदमाशों ने पार्किंग संचालक पर चाकू से हमला किया और उसके पास रखे 10 हजार रुपए भी लूट लिए। इस मामले में पार्किंग संचालक की शिकायत पर जीआरपी रायपुर ने तीन बदमाशों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है। जीआरपी ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।