31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Video Viral: महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते वीडियो वायरल, SP-कलेक्टर बोले हो सकती है जेल

Raipur News: रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।

Google source verification

Video Viral: @ दिनेश यदु। रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो रायपुर की सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने के समय का है। इस वीडियो के सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो शुक्रवार देर रात की है। यह वीडियो उनके बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन का है, जो उन्होंने सड़क पर ही मनाया। वीडियो में देखा जा सकता है महापौर ​मीनल चौबे का बेटा सड़क पर अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा है। वहीं कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर केक काटने और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में महापौर के बेटे के इस वीडियो ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

मीनल चौबे का बड़ा बयान

इस वीडियो के वायरल होने के बाद महापौर मीनल चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि मेरे बेटे से गलती तो हुई है अब उन्हें नियमों से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए आई हूं। मेरे या मेरे परिवारजनों से कोई भी तकलीफ हुई है तो मैं क्षमा मांगती हूं।

सड़क पर केक काटने पर होगी कार्रवाई

राजधानी में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है। कलेक्टर ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने को कहा है। साथ ही एसएसपी ने चेतावनी भी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। ऐसा करना जेल की सजा का कारण भी बन सकता है। एसएसपी और कलेक्टर दोनों ने रायपुर वासियों से इस तरह की गतिविधियों से बचने और सुरक्षित तरीके से अपना उत्सव मनाने की अपील की है।

राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर: विकास उपाध्याय

मेयर के बेटे का बीच सड़क जन्मदिन मनाने का मामला में पूर्व कांग्रेसी विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस तरह के कृत्य पर कार्यवाही करती रही है। पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते हुए उपाध्यक्ष समेत 10 यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल गए थे। निश्चित तौर पर उनका कृत्य भी गलत था। राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर होते है। इस मामले में पुलिस को संज्ञान लेकर जरूर कार्यवाही करनी चाहिए।