27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के युवक का मेरठ में अपहरण, वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मदद की गुहार…

CG News: छत्तीसगढ़ के युवक का मेरठ में अपहरण हुआ है। बताया जा रहा है कि सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के दो भाई उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार काम करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बीच मे 4-5 अज्ञात युवकों ने एक भाई का अपहरण कर लिया।

Google source verification

CG News: छत्तीसगढ़ के युवक का मेरठ में अपहरण हुआ है। बताया जा रहा है कि सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के दो भाई उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार काम करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बीच मे 4-5 अज्ञात युवकों ने एक भाई का अपहरण कर लिया। युवक के भाई ने जीआरपी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से युवक के भाई ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: CG Crime: नाबालिग का अपहरण कर दैहिक शोषण, आरोपी हुआ गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम डोमाडीह निवासी जयश्री केंवट अपने भाई गुलशन केंवट के साथ 14 सितंबर को उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार काम करने जाने के लिए निकला था। अगले दिन 15 सितंबर को ट्रेन मेरठ रेलवे स्टेशन पहुंची। मेरठ स्टेशन से 4 अज्ञात युवक ट्रेन में चढ़े।

मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

थोड़ी दूर जाने के बाद चारों युवकों ने जबरदस्ती गुलशन का अपहरण कर लिया। जिसके बाद जयश्री ने मामले की शिकायत जीआरपी में की। लेकिन चार दिन बाद भी उसके भाई का कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक के भाई ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मदद की गुहार लगाई है।