5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

सुबह से रात तक झमाझम, घरों की दहलीज तक पहुंचा पानी

जिलेभर में जोरदार बारिश, नदियों की धार बढ़ी, नर्मदा का जल स्तर भी बढ़ा।

Google source verification

रायसेन. मौसम विभाग के अनुमान के अनुरूप शुक्रवार सुबह पांच बजे से जिलेभर में जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ। जो देर शाम तक जारी था। इस दौरान जिले के अधिकतर नगरों, गांवों में निचले हिस्सों में पानी का भराव होने के साथ नदी, नालों की धार तेज हो गई। दोपहर में बरगी बांध के गेट खुलने के बाद शाम से नर्मदा का जल स्तर भी बढऩा शुरू हो गया था। इस वर्ष लगातार बारिश का यह पहला मौका था, जब एक साथ पूरे जिले में सुबह से रात तक बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर हर दस मिनट में पांच से दस मिनट के लिए जोरदार बारिश हुई, पूरे दिन बारिश का यही सिलसिला चलता रहा। जबकि शाम होते ही लगातार झमाझम बारिश शुरू हुई और हमेशा की तरह महामाया चौक, नगर पालिका के सामने पानी भर गया।
औसत के करीब आंकड़े
जिले में बारिश के आंकड़े औसत बारिश के करीब पहुंच गए हैं, जो राहत की बात हो सकती है। शुक्रवार सुबह तक बरेली तहसील औसत बारिश के आंकड़े को पार चुकी थी। जबकि गैरतगंज, उदयपुरा तथा देवरी तहसील के आंकड़े औसत के नजदीक थे। शुक्रवार को दिनभर हुई बारिश से इन तहसीलों में बारिश ने औसत आंकड़ा छू लिया, जबकि बाकी तहसीलें इसके नजदीक पहुंच गई हैं। उम्मीद जताई जारही है कि अगले दो-तीन दिन भी अच्छी बारिश होगी। यानि तीन दिन में जिले में औसत बारिश हो जाएगी।
गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक जिले में 16.7 मिमी ऑसत बारिश दर्ज की गई, इस दौरान सबसे अधिक 51 मिमी बारिश सिलवानी में दर्ज की गई।
और आसपास क्षेत्र में रुक-रुक कर पूरे दिन तेज बारिश होती रही। मूसलाधार बारिश से नगर का मुख्यमार्ग तालाब बन गया। सडक़ों से वाहनों को निकालना मुश्किल हो गया। नालियां ओवर फ्लो होने से सडक़ों पर गंदगी फेल गई। सुबह से हुई बारिश की वजह से सरकारी और निजी कार्यालयों में उपस्थिति कम रही। बाजारों में एक चौथाई दुकाने बंद रहीं। आसपास के नदी नाले उफान पर उफान पर आ गए। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।
—-