17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

पहले दिन सर्वर में अटके लाड़ली बहना के फार्म

मंत्री विधायक, कमिश्रर ने अलग-अलग जगह समारोह पूर्वक किया शुभारंभ।

Google source verification

रायसेन. तमाम तैयारियों के बाद शनिवार को लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के फार्म भरने का सिलसिला शुरू हुआ। हलांकि पहले दिन बहनों को फार्म भरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और अंतत: कुछ महिलाओं के फार्म भरे जा सके। एक साथ पूरे प्रदेश में फार्म भरना शुरू हुआ, इस वजह से संबंधित सर्वर बोझ से कमजोर पड़ गया। फार्म भरकर पोर्टल पर एंट्री करने के बाद महिला की आइडी को आधार से मेच करते समय सर्वर अटकने लगा। जिससे महिला की पहचान का फार्म में दर्ज जानकारी से मिलान नहीं हो सका। जिले के अधिकतर केंद्रों पर फार्म भरने का शुभारंभ अतिथियों ने किया। जिसके इंतजार में दस बजे से महिलाएं पहुंच गई थीं। जबकि शाम तक केंद्रों पर कहीं चार कहीं छह फार्म ही पूरी तरह भरे जा सके। शाम पांच बजे तक जिले में 462 फार्म भरे गए थे।
दरअसल योजना के लिए सरकार ने नया पोर्टल बनवाया है। जिसे पहले दिन प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है। जिस पर फार्म भरने की प्रक्रिया को शुरू किया गया। इसके सर्वर के अटकने की आशंका पहले से थी, एक दो दिन में यह पूरी गति से काम करने लगेगा।
इकेवायसी भी जारी
केंद्रों पर फार्म भरने के साथ इकेवायसी का काम भी किया जा रहा था। जिन महिलाओं ने इकेवायसी नहीं हुई है। उन्हे चिंता की जरूरत नहीं हैं। इकेवायसी का काम भी लगातार जारी है। फार्म भरने का काम भी लगातार चलेगा। कम से कम एक माह तक केंप लगाकर फार्म भरे जाएंगे।
संभागायुक्त ने किया शुभारंभ
संभागायुक्त मालसिंह भयडिय़ा ने सांची जनपद के ग्राम अम्बाड़ी तथा रायसेन स्थित जिला पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने आवेदन करने की प्रक्रिया देखी तथा महिलाओं से भी बात की। कैम्प में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति या दुकानदार ने महिलाओं की समग्र आईडी में इकेवायसी के लिए रुपए लिए तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि जिले में अभियान के रूप में महिलाओं की समग्र आईडी में इकेवायसी पूर्णत: नि:शुल्क की जा रही है। इस दौरान जिला पंचायत सीइओ अंजू भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
स्वास्थ मंत्री ने भरा फार्म
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सांची जनपद के ग्राम पीपलखिरिया तथा रायसेन में जिला उद्योग विभाग कार्यालय परिसर में कैम्प का शुभारंभ किया तथा कुछ महिलाओं के फार्म खुद भरे। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे। 10 जून से पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह आना शुरू हो जाएंगे।
————–