18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

तेज रफ्तार से दौड़ रही थी बस, टेंकर सामने आते ही लडखड़़ाई और खाई में उतरी

बस में सवार बारातियों में 15 घायल, बड़ा हादसा टला।

Google source verification

रायसेन. गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे भोपाल से बेगमगंज जा रही बारातियों से भरी एक बस रायसेन से 10 किमी दूर ग्राम कुशियारी के पास हादसे का शिकार हो गई। जिससे 15 बाराती घायल हो गए। जिन्हे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार भोपाल से चली बस की रफ्तार तेज थी। कुशियारी के पास मोड़ पर पेट्रोल टेंक के सामने बस अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहा टेंकर पेट्रोल टेंक की तरफ मुड़ रहा था। जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस को किनारे उतारा, लेकिन गति तेज होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और टेंकर से टकराते हुए नीचे खाई में उतर गई और मुंह के बल खेत में गिर। यह तो अच्छा रहा कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस के खेत में उतरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची सेंडोरा चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को जैसे-तैसे बस से बाहर निकाला और फिर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि वे नींद में थे, चालक बस को तेज गति से दौड़ा रहा था। तभी तेज आवाज के साथ बस खेत में उतरी और फंस गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के विरुद्ध प्ररकण दर्ज कर जांच में लिया है। हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। बारातियों को दूसरी बस और अन्य वाहनों से बेगमगंज भेजा गया।
रफ्तार पर लगाम नहींउल्लेखनीय है कि जिले में वाहनों की रफ्तार बेलगाम हो रही है। विशेषकर बसों की रफ़्तार ज्यादा ही बढ़ गई है। इसका कारण इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। जिनमें बारातों को ले जाने और लाने में लगी बसें दोहरी कमाई के चक्कर में रहते हैं। रात में ये बारातों को ले जाते हैं और सुबह जल्द वापस लाकर अपनी लाइन पर बस ले जाते हैं। इस चक्कर में समय मिलाने के लिए बस को तेज रफ्तार से दौड़ाते हैं। यातायात पुलिस का इंटरसेटर वाहन भी इनकी रफ्तार पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।
——-