CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। जशपुर में ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है तो दूसरे शहरों में पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में राजनांदगांव से अवैध शराब को नष्ट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रशासन ने लगभग 2 करोड़ रुपए की शराब पर बुलडोजर चलाई। बता दें कुल 40 हजार लीटर शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। 13 सालों से जब्त शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई लंबित थी, जिसे अब पूरा किया गया।