राजसमंद. संविदा मनरेगा कार्मिक अपनी स्थाईकरण की मांग को लेकर ३१वे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिले भर के मंत्रालयकि कर्मचारी एवं मनरेगा कार्मिक बुधवार के दिन वाहन रैली व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे नाम कलक्टर आनंदी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उन्होंने स्थाई करण की मांग को लेकर पांच अन्य मांगों को पुरा करने की मांग की।मनरेगा संविदा कार्मिकों के आंदोलन के समर्थन में एवं पंचायती राज के मंत्रालयिक कर्मचारी के कैडर रिव्य की मांग की। साथ ही उन्होंने गृह जिले में स्थानान्तरण की व्यवस्था, अनुकम्पा नियुक्ति के तहत लगे कनिष्ठ लिपिकों को टंकण परीक्षा से राहत प्रदान समेत कई मांगों को राज्य सरकार द्वारा पुरा करने की मांग की। वाहन रैली मनरेगा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणलाल व पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन मुकेश जाटव के नेतृत्व में निकाली गई।