10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद

video: आतंकी Panther को हौना पड़ा कैद, तबाही की एक दहाड़ ने उड़ा रखी थी लोगों की नींद

-अब तक कर चुका था अनेकों शिकार, लालच में आया और फंसा-श्वान के पिल्ले के लालच में आया और फंसा, तेज दहाड़ सुन उमड़ पड़ी भीड़

Google source verification

नाथद्वारा. क्षेत्र के पाखंड ग्राम पंचायत के बनकोडिय़ा क्षेत्र में कई दिनों से पैंथर के आतंक ने लोगों को नींद उड़ा रखी थी।पास की के जंगल से पैंथर का आबादी क्षेत्र में आकर मवेशियों का शिकार करना आम-बात बन गई थी। ऐसे में जन-हानी से बचने के लिए पांच दिन पूर्व पैंथर को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया। पांच दिन बाद शुक्रवार सुबह में लगा रखे पिंजरे में कैद हो गया। पिंजरे में कैद होते ही तेज तर्रार दहाड़ सुन मौके पर सैकड़ों की तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंचे वन अधिकारी पिंजरे में कैद पैंथर को ट्रक में भर कर पीपरड़ा नर्सरी में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की जांच के बाद जंगल में छोड़ दिया।
ग्राम पंचायत पाखंड के उप सरपंच डूंगर सिंह चुंडावत ने बताया कि समीपवर्ती पाखंड के बनकोडिय़ा क्षेत्र के जंगल में लगा रखे पिंजरे में शुक्रवार तडक़े अंदर आ गया । इसके बाद नाथद्वारा वन अधिकारी उद्धवल आचार्य, भगवान लाल अहीर मौके पर पहुंचे। पिंजरे को विभाग के ट्रक में भरकर समीपवर्ती पीपरड़ा नर्सरी ले जाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद जंगल में छोडऩे के लिये ले जाया गया । पैंथर के पकड़े जाने के बाद सैंकड़ो लोग उसे देखने जंगल में पहुंच गए । जिससे पैंथर को जब तक वहां से नहीं ले जाया गया, तब तक विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी । बताया कि पैंथर का पिछले कई दिनों से क्षेत्र में आतंक बना हुआ था, जिससे कई मवेशियों को अपना शिकार बना दिया था। जिससे 5 दिन पूर्व ही पिंजरा लगाया और उसमें श्वान के पिल्ले को बंद किया था ।