लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद
राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर पीपरड़ा के पास गुरुवार अपराह्न बेकाबू ट्रेलर ने पहले कार और फिर ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रेलर चालक सहित दो गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ देर हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। राजनगर थाने के एएसआई रामसिंह ने बताया कि उदयपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीपरड़ा बस स्टैंड पर आगे चल रही एक कार को चपेट में लेते हुए उसके आगे चल रहे ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेक्टर में सवार गोगुंदा (उदयपुर) निवासी श्रमिक केशुलाल व जमनालाल पुत्र खुमा भील उछलकर नीचे गिर पड़े, जिससे घायल हो गए। बाद में सूचना पर 108 एम्बुलेंस से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार शुरू किया गया। हादसे के बाद पीपरड़ा निवासी प्रभुलाल पुत्र भैरूलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर राजनगर थाना पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।