रतलाम। मालवा में कहावत है शुक्रवार की बदरी, रहे शनिश्चर छाए, इसी को चरितार्थ करते हुए रतलाम में दो दिन से बारिश जारी है। #weather में आए बदलाव के चलते #heavyrain लगातार जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश इसी तरह जारी रहेगी। रतलाम में विरियाखेड़ी का नाल उफान पर आ गया है तो दूसरी तरफ शहर की में कुछ बस्तियों में पानी भरने की सूचना है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के अनुसार रतलाम शहर में राजस्व पुलिस तथा नगर निगम के समन्वयी से निचली बस्तियों में सतत निगरानी रखी जा रही है। करमदी, कनेरी, मथुरी में रपट पर जल बहाव के कारण होमगार्ड जवानों तथा कोटवार को तैनात किया हैं। मौके पर नायब तहसीलदारों को भी भेजा गया हैं। रतलाम ग्रामीण एसडीएम ने बताया कि भदवासा से सिखेड़ी मार्ग पर गंगायता नदी पुल के ऊपर बहने के कारण आवागमन रोक दिया। मऊ बिरमावल मार्ग तथा बिरमावल मार्ग में पुलों के ऊपर पानी बहने के दृष्टिगत चौकीदारों की तैनाती कर दी गई है। शाम 4 बजे तक धोलावाड़ सरोज सरोवर के चार गेट खोले जा चुके थे।