6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Ratlam: Good news for farmers अब समर्थन मूल्य केंद्रों पर चमक विहीन गेहूं खरीदी, Video

रतलाम। समर्थन मूल्य पर गेहंू लेकर पहुंचने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सरकारी केंद्रों पर सोसायटियों के माध्यम से की जा रही है। शुुरुआत में कोहरे-धूंध के कारण चमक विहीन हुए गेहूं को लेकर सोसायटी संचालक मापदंडों का हवाला देकर नहीं खरीदे जा रहे थे, लेकिन पिछले दिनों लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कलेक्टर की ओर से लिखे गए वरिष्ठालय को पत्र के बाद भारत सरकार टीम के सदस्य रतलाम सहित जिले जावरा, आलोट खरीदी केंद्रों पर पहुंचे थे।

Google source verification

जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि जिले में अब तक 3290 किसानों से 24 हजार 62 टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। सभी सरकारी केंद्रों पर खरीदारी की जा रही है। चमक विहीन गेहूं को लेकर शिथिलता बरतने की बात आई है। बहुत सारे सेंटरों पर चमक विहीन गेहूं आ रहा था इसलिए खरीदने के लिए कह दिया है। एफसीआई की जांच से सही आंकलन नहीं हो सकता, वे खरीदी पर करे या फिर गोदाम पर करें ट्रक में कैसे आंकलन हो सकता है। एफसीआई ने आलोट खरीद केंद्र से 27 हजार गेहूं बोरी उठाकर महीदरपुर रेंक जा रहा है। इन्होंने गेहूं के सेम्पल लेकर जांच के बाद चमक विहीन गेहूं खरीदने में शिथिलता बरतने की अनुमति दी

इनका कहना है…


कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि भारत सरकार से टीम आई थी, हमने जो पत्र लिखा था, उसमें चमक विहीन गेहूं खरीदने में शिथिलता बरतने की बात कही है, लेकिन काले दाने वाले गेहूं खरीदने को लेकर अभी स्पष्ट नहीं किया है। फिर भी हम प्रयास में है कि जल्द ही निराकरण निकलेगा।

अनाज मंडी 500 वाहन, किसान उपज न लाए


महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम तक 500 से अधिक वाहन मंडी प्रांगण में पहुंच गए थे। कृषि मंडी समिति ने समस्त कृषकों को सूचित करते हुए बताया कि 8 अप्रेल सोमवार को एक दिन ही मंडी चलेगी। 9, 10, 11, को शासकीय अवकाश होने से मंडी में नीलामी नहीं होगी। कृषकों से आग्रह है कि उक्त स्थिति को देखते हुए अपनी कृषि उपज को नीलाम के लिए न लाए।